बंद करे

पावापुरी जल मंदिर

पावापुरी में स्थित “जल मंदिर” राजगीर और बोधगया के समीप पावापुरी भारत के बिहार प्रान्त के नालंदा जिले मे स्थित एक शहर है। यह जैन धर्म के मतावलंबियो के लिये एक अत्यंत पवित्र शहर है क्यूंकि माना जाता है कि भगवान महावीर को यहीं मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। यहाँ के जलमंदिर की शोभा देखते ही बनती है।

फोटो गैलरी

  • पावापुरी मंदिर के सामने का दृश्य
    Side View of Pawapuri Mandir
  • पावापुरी मंदिर को जाता हुआ रास्ता
    पावापुरी मंदिर को जाता हुआ रास्ता
  • पावापुरी मंदिर को जाता हुआ रास्ता
    पावापुरी मंदिर को जाता हुआ रास्ता

कैसे पहुंचें:

वायुयान द्वारा

निकटतम हवाई अड्डा पटना 101 किमी पर है। भारतीय एयरलाइंस पटना को कलकत्ता, बॉम्बे, दिल्ली, रांची और लखनऊ से जोड़ती हैं।

ट्रेन द्वारा

हालांकि राजगीर के पास एक रेलवे स्टेशन है, लेकिन निकटतम सुविधाजनक रेलवे स्टेशन पटना में है-90 किमी।

सड़क के द्वारा

पटना, राजगीर, गया या बिःर के किसी भी शहर से टैक्सी या बस से पावापुरी घुमने आया जा सकता है |